Planning Department

क्रिटिकल गैप्‍स योजना

  • जनपदों में विभिन्न विकास कार्यों के क्रिटिकल गैप्स की पूर्ति हेतु जिला स्तर पर स्थानीय आवश्यकताओं की तात्कालिकता को देखते हुए अपरिहार्य पूँजीगत कार्य कराये जाने के उद्देश्य से योजनान्‍तर्गत एकमुश्त धनराशि जनपदों को उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था परिकल्पित है।
  • योजनान्‍तर्गत प्रदेश के 40 बड़े जनपदों को रू. 1.50 करोड़ तथा 35 छोटे जनपदों को रू. 1.00 करोड़ प्रति जनपद की दर से धनराशि अवमुक्‍त किए जाने की व्‍यवस्‍था है। इसके साथ ही वित्‍तीय वर्ष 2023-24 से अच्‍छी प्रगति वाले आकांक्षात्‍मक ब्‍लाकों को प्रोत्‍साहित करने हेतु बजट में रू0 5.00 करोड़ की व्‍यवस्‍था की गयी है। यह योजना सम्‍पूर्ण प्रदेश में लागू है।

G.O.S

Sr. No. Details
  Critical Gaps Yojana_26 March 2008